Skip to main content

सूत्रों के मुताबिक सूची दो दिन पहले ही फाइनल हो गई थी

आरएनई, नेशनल ब्यूरो। 

भाजपा अपने लोकसभा चुनाव 2024 के उम्मीदवारों की पहली सूची आज शाम 6 बजे जारी कर सकती है। सूत्रों के अनुसार ये सूची दो दिन पहले ही केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में फाइनल हो गई थी। इस सूची में कई बड़े नेताओं के नाम भी फाइनल किये गये है तो वहीं कुछ मौजूदा सांसदों के टिकट काटकर नये चेहरों को मौका दिया गया है।
पहली सूची में राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड के साथ ही कई केंद्रीय मंत्रियों के नाम भी शामिल बताये जा रहे हैं। पहली सूची में राजस्थान की 10 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित हो सकते हैं।

जिनमें केंद्रीय मंत्रियों गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी के नाम शामिल माने जा रहे हैं। इनके अलावा झुंझनु, चितौड़गढ़, सीकर आदि सीटों पर भी नाम घोषित हो सकते हैं। यूपी के जो नाम तय हुए हैं उनमें कुछ वर्तमान सांसदों के टिकट काटे गये हैं।