आशा – एएनएम को मोबाइल रिचार्ज के लिए मिलेंगे 600 रुपये, इनको डिजिटल सेवाओं से जोड़ने के लिए देंगे सुविधा
RNE Network
आशा व एएनएम के लिए खुश खबर है। महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर फील्ड में रहने वाली चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाओं के अंतर्गत कार्यरत आशा सहयोगिनी एवं एएनएम को डिजिटल सेवाओं से जोड़ने के लिए सरकार ने हर माह 600 रुपये मोबाइल चार्ज के लिए स्वीकृत किये हैं।
इस संबंध में संयुक्त शासन सचिव डॉ भारत दीक्षित ने जिले के समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। पूरे प्रदेश के लिए सरकार ने 52 करोड़ से अधिक का बजट इस काम के लिए जारी किया है। ताकि आशा सहयोगिनी व एएनएम डिजिटल तरीके से रिपोर्ट कर सकें।