Skip to main content

Bikaner : मंत्री गोदारा ने विकास के लिए विधायक निधि से 45 लाख दिए 

RNE Bikaner.

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने सादुलगंज स्थित आवास पर शनिवार को आमजन के अभाव अभियोग सुने। प्रातः 11 से सायं 5 बजे तक चली जनसुनवाई के दौरान गोदारा ने जिला मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों, ग्रामीणों और आमजन के अभाव अभियोग सुने और अधिकारियों को दूरभाष पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जनसुनवाई में कैबिनेट मंत्री ने विभिन्न विकास कार्यो के लिए विधायक निधि से 45 लाख रुपये की राशि जारी की ।

सड़क, पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याओं के संबंध में संबंधित अधिकारी को नियम सम्मत कार्य समयबद्ध रूप से करने को कहा। गोदारा ने कहा कि आमजन को अनावश्यक रूप से सरकारी दफ्तरों के चक्कर न निकालने पड़े। इसके लिए अधिकारी अतिरिक्त संवेदनशीलता से काम करें और परिवादी के प्रकरण गंभीरता से सुनकर वाजिब कार्यों को तुरंत प्रभाव से करवाया जाए। उन्होंने कहा कि जिन प्रकरणों में उच्च स्तर पर कार्रवाई अपेक्षित है उनके संबंध में आवश्यक विभागीय पत्राचार किया जाए।

संबंधित परिवादी को कारण सहित प्रकरण के निस्तारण के संबंध में जानकारी दी जाए ।उन्होंने कहा कि अनावश्यक विभागीय लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। राज्य सरकार आमजन के हित में प्रतिबद्धता से काम कर रही है। अधिकारी परिवादी की पीड़ा को समझते हुए काम करें। विकास के जो भी कार्य प्रगतिरत हैं उनको गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करवाया जाए।मंत्री ने एक-एक कर समस्त परिवाद सुने और संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।