Skip to main content

ICC T20 Team Of The Year 2024 : जाने किन किन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

RNE, NETWORK.

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मेन्स टी-20 टीम 2024 का ऐलान कर दिया है। टीम में रोहित शर्मा को कप्तानी के साथ ही चार भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी गई जिसमें रोहित सहित जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, और हार्दिक पांड्या को शामिल किया गया है। 

इन खिलाड़ियों को मिली में टीम में जगह :

1. रोहित शर्मा (कप्तान), भारत

2. जसप्रीत बुमराह, भारत

3. हार्दिक पांड्या, भारत

4. अर्शदीप सिंह, भारत

5. ट्रेविस हेड, ऑस्ट्रेलिया

6. राशिद खान, अफगानिस्तान

7. निकोलस पूरण, वेस्टइंडीज

8. सिकंदर रज्जा, जिम्बाव्वे

9. वानीन्दू हसारंगा, श्रीलंका

10. बाबर आजम, पाकिस्तान

11. फिल सॉल्ट, इंग्लैंड

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, जिम्बावे, श्रीलंका, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज से मात्र एक-एक खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है।