अखिलेश प्रतापसिंह के साथ कार्यकर्ताओं-नेताओं ने की अगवानी, राठौड़ बोले, सरकार ने दो महीनों में ही किया ऐतिहासिक काम
-
- सड़कों के लिहाज से बीकानेर को जबरदस्त लाभ, टूरिज्म, इंडस्ट्रीयल डवलपमेंट होगा
- केन्द्र के 10 साल में जो किया वह अभूतपूर्व है, डबल इंजन सरकार करेगी तेजी से विकास
आरएनई, बीकानेर।
राजस्थान सरकार में उद्योग व खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ शनिवार को बीकानेर पहुंचे। निजी दौरे पर आए राठौड़ की पूर्व अध्यक्ष अखिलेशप्रतापसिंह, भगवानसिंह मेड़तिया, महावीर रांका, विजयसिंह राठौड़ आदि के साथ कार्यकर्ताओं ने जोरदार अगवानी की। इस मौके पर कार्यकर्ताओं एवं मीडिया से बात करते हुए राठौड़ ने कहा, भाजपा की राज्य सरकार ने दो महीनों में ही कई बड़े निर्णय लेकर ऐतिहासिक काम किया है। केन्द्र की भाजपा सरकार का 10 वर्षीय कार्यकाल ऐतिहासिक है। इस दौरान जो काम हुए उसमें बीकानेर को भी सड़कों सहित आधारभूत ढांचे के विकास में बड़ा हिस्सा मिला है। इससे बीकनेर में पर्यटन सहित अन्य उद्योग-धंधों को गति मिलेगी।
इन नेताओं ने की अगवानी :
भारतीय जनता पार्टी शहर जिला उपाध्यक्ष भगवान सिंह मेड़तिया ने बताया कि उद्योगए खेलए सेना व प्रौद्योगिकी मंन्त्री कर्नल राठौड़ एक निजी कार्यक्रम में बीकानेर आए हुए है। सर्किट हाउस पहुँचने पर पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, अनिल शुक्ला, महावीर रांका, अरुण जैन, शंभु गहलोत, मोण् ताहिर, डॉ सिद्धार्थ असवाल, नर्सिंग सेवग, अभय परीक, विजय सिंह राठौड़, युधिष्ठर सिंह भाटी, जितेंद्र सिंह राजवी, इमरान, दीपक यादव, राजेन्द्र सिंह राठौड़ समेत बड़ी संख्या में खेल संगठन के पदाधिकारी, खिलाड़ी, आदि ने राठौड़ का अभिनन्दन किया।
इस अवसर कर्नल हेम सिंह के नेतृत्व में गौरव सेनानियों ने स्वागत किया और पूर्व सैनिकों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। श्बलकिशन, राजेश गोयल आदि ने लघु उधोग भारती की तरफ से अभिनंदन किया और लघु उद्योगों को संरक्षण को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर बड़ी संख्या में बैडमिंटन, टेनिस, बास्केटबॉल खेल से जुड़े खिलाड़ी भी खेल मंत्री से मिले।