![](https://rudranewsexpress.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-02-at-9.57.35-AM-1024x760.jpeg)
RBSE Board : सीनियर सेकेंडरी के एक पेपर की तिथि, JEE Mains से टकराई
RNE Bikaner.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और जेईई मेन परीक्षा की तिथियां आपस में टकराने से विद्यार्थी असमंजस में है। अभिभावकों ने विद्यार्थियों के हित में बोर्ड की रसायन विज्ञान की परीक्षा के तिथि में परिवर्तन की मांग माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव से की है।
दरअसल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा जारी टाइम टेबल में उच्च माध्यमिक विज्ञान संकाय के रसायन विज्ञान विषय की परीक्षा 3 अप्रैल को नियत की गई है। एनटीए के द्वारा जारी शिड्यूल के अनुसार जेईई मेन के दूसरे सेशन की परीक्षा 1 अप्रैल से 8 अप्रैल के बीच में होनी है। चूंकि लाखों विद्यार्थी बारहवीं के साथ में जेईई परीक्षा में सम्मिलित होते हैं। इससे दोनों परीक्षाओं की तिथि टकराने से विद्यार्थियों के सामने असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है।
चिंतित अभिभावकों ने बोर्ड सचिव को ईमेल भेज कर रसायन विज्ञान की परीक्षा तिथि में परिवर्तन करने की मांग की है।