Skip to main content

Earthquake in Bikaner : 3.6 तीव्रता का भूकंप, लोग घबराए, जयपुर में भी झटके

RNE, BIKANER.

राजस्थान के बीकानेर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां अचानक धरती कांपी और लोगों में घबराहट हो गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने 3.6 तीव्रता के भूकंप की पुष्टि की है।

सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 12:58 बजे बीकानेर में भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप का केन्द्र जमीन में 10 किमी गहराई पर सामने आया है।

पलंग, पंखे, टेबल तक हिले :

शहरभर से सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक लगभग हर इलाके में लोगों ने कंपन महसूस किया। कहीं पलंग पर बैठे झटका लगा तो किसी की टेबल-कुर्सी हिली। किसी ने घरमें अचानक पंखा हिलते देखा।