
Rajasthan Vidhansabha : जिले खत्म करने पर विधानसभा में जुबानी जंग, कार्रवाई स्थगित!
RNE Jaipur.
राजस्थान में गहलोत राज के दौरान बनाए गए जिले और संभाग खत्म करने के मुद्दे पर आखिर विधानसभा में बवाल हो ही गया।
हंगामा इस कदर बढ़ा कि अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को सदन की कार्रवाई दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।
मामला यह है :
दरअसल पूर्ववर्ती गहलोत राज के जिले खत्म करने का मुद्दा कांग्रेस विधायक सुरेश मोदी और रामकेश मीणा ने उठाया। इस पर कानून और संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने जो जवाब दिया उस जवाब पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सवाल खड़े कर दिए। इसके साथ ही हंगामा हो गया। कांग्रेस विधायक वैल में आ गए। हंगामा बढ़ता देख स्वीकार ने 12 बजकर 36 मिनट पर सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया।
ये बोले विधायक :
विधायक मोदी और मीणा ने स्थगन प्रस्ताव के जरिए मामला उठाते हुए नीमकाथाना और गंगापुर सिटी जिलों को खत्म करने पर सवाल उठाए। सुरेश मोदी ने कहा- पिक एंड चूज की नीति के आधार पर जिले खत्म किए गए। जिलों के रिव्यू के लिए बनी पंवार कमेटी ने सब जिलों का दौरा किया, लेकिन वह कमेटी नीमकाथाना नहीं आई। वे पूर्वाग्रह से ग्रसित थे। सरकार से उसके आदेश थे। कोई मापदंड अपनाने की जगह राजनीतिक आधार पर जिले खत्म किए गए।