
CEO ने पत्र लिखकर दी जानकारी, बोर्ड ने दी इस नये नाम को मंजूरी
- Zomato का कॉर्पोरेट नाम बदला, लेकिन ऐप और ब्रांड वही रहेगा
आरएनई, नेशनल ब्यूरो।
ऑनलाइन डिलीवरी में जानी-मानी कंपनी zomato ने अपना नाम बदलकर eternal कर लिया है। जानकारी के अनुसार कंपनी के निदेशक मंडल ने इसकी मंजूरी दे दी है।
जोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपिन्दर गोयल ने शेयरधारकों को एक पत्र में कहा, “हमारे बोर्ड ने आज इस बदलाव को मंजूरी दी है और मैं अपने शेयर धारकों से इस बदलाव का समर्थन करने का आग्रह करता हूं।”
इसके अलावा गोयल ने कहा कि वे अपने स्टॉक टिकर को भी जोमैटो से बदलकर इटरनल कर देंगे और इसमें zomato, blinkit, district and Hyperpure जैसे ब्रांड शामिल है।
इसके अलावा इसे पूर्णतः मंजूरी मिलने पर वेबसाइट का नाम बदलकर इटरनल डॉट कॉम कर दिया जाएगा। हालांकि, कंपनी के खाद्य वितरण व्यवसाय का ब्रांड और एप के नाम में कोई परिवर्तन नहीं होगा यानी ‘जोमैटो’ ही रहेगा।