
अर्जुनराम मेघवाल के प्रयासों से बीकानेर को नई सौगात, हवाई सेवा शुरू होने से बीकानेरवासियों को मिलेगा लाभ
RNE Bikaner.
साम्माननीय अर्जुनराम मेघवाल केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री, भारत सरकार ने सदैव बीकानेर हितार्थ योजनाओं की क्रियान्विति हेतु अथक और सार्थक प्रयास किए हैं इसी कड़ी में आज एक और उपहार बीकानेर वासियों को प्रदान किया गया “बीकानेर से दिल्ली नियमित हवाई सेवा का विस्तार।” आज प्रातः 9:00 बजे सम्माननीय अर्जुन राम के नेतृत्व में प्रथम नियमित हवाई सेवा बीकानेर से दिल्ली और दिल्ली से बीकानेर का बीकानेर नाल के हवाई अड्डे पर आगमन हुआ इस अवसर पर भारत तिब्बत सहयोग मंच के बीकानेर नगर के जिला अध्यक्ष दिलीप पुरी के नेतृत्व में मंच के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने अर्जुन राम जी का शंखनाद कर हार्दिक स्वागत करते हुए नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहेल तथा हवाई सेवा में सहयोग करने वाले समस्त पदाधिकारी और प्रशासन को साधुवाद दिया।
इस अवसर पर दिलीप पुरी ने कहा कि बीकानेर के लाडले सांसद अर्जुन राम जी ने सदैव बीकानेर के हितों को सर्वोपरि रखा है इसी का परिणाम है कि आज बीकानेर को नियमित हवाई सेवाओं का लाभ मिलने जा रहा है इस हेतु बीकानेरवासी सदैव उनके ऋणी रहेंगे। दिलीप पुरी ने यह भी कहा कि भविष्य में इस हवाई सेवा के माध्यम से बीकानेर विकास के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा। यह हमारा सौभाग्य है कि आज भारत राष्ट्र के केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री ने राष्ट्रीय पटल पर बीकानेर का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित मंच की राष्ट्रीय पदाधिकारी सुधा आचार्य, राष्ट्रीय सहसंयोजक प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ ने अर्जुन राम जी के प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे समस्त बीकानेर वासियों को त्वरित दिल्ली आवागमन की सुविधा प्राप्त होने से बीकानेर वासियों के समय की बचत होगी।
बीकानेर सांस्कृतिक आकर्षण और समृद्ध धरोहर संजोये हुवे है साथ ही सामरिक दृष्टि से भी एक महत्वपूर्ण जिला है और नियमित हवाई सेवा यहां होना अत्यंत आवश्यक था जिसके लिए माननीय केंद्रीय मंत्री जी के द्वारा किए गए प्रयास आज धरातल पर उतरे है इस हेतु भारत तिब्बत सहयोग मंच आपका हार्दिक आभार व्यक्त करता हैं। इससे बीकानेर के पर्यटन, व्यवसायिक और अनेक क्षेत्रों में उत्तरोत्तर वृद्धि होगी। इस अवसर पर युवा विभाग अध्यक्ष मुकेश बन महिला विभाग के अध्यक्ष राजश्री कच्छवाहा, भगवती प्रसाद गौड़, पवन दान चारण, नरसिंह सेवग, हरीश भोजक, सुरेश साध, श्रवण बिश्नोई, हिमांशु महात्मा, झंवरलाल प्रजापत,नरेंद्र सिंह भाटी, करण जोशी ,सोहन सिंह, प्रदीप कुमार, दीपक श्रीमाली, रवि जैन, देवेंद्र पुरी, माल सिंह राजपुरोहित, प्रदीप स्वामी, हरविंदर पुरी, किशन साध, लिवेश रामावत, लोकेश रामावत, गणेश श्रीमाली, अभय पारीक, रेखा जी ,सुनीता जी ,पुष्पा जी ,और अश्लेषा जी के साथ में तिब्बती भाई बहन तत्सेन, कर्मा, शिरिंग, और धुंधुपजी भी उपस्थित थे।