
RAS अधिकारी ललित खत्री ACB के शिकंजे में, ठेकेदारों के बिल पास करने के बदले रिश्वत
RNE Network.
राजस्थान में एक बड़े अधिकारी को ACB ने भ्रष्टाचार के आरोपों में हिरासत में लिया है। अधिकारी की गाड़ी से नगदी भी मिली है। आरोप है कि ठेकेदारों के बिल पास करने की एवज में पैसा वसूला गया।
जानिए कौन अधिकारी, मामला क्या :
दरअसल, बाड़मेर एसीबी को सूचना मिली थी कि जालोर अल्पसंख्यक कल्याण जिला अधिकारी ललित कुमार खत्री पिछले दो दिन से राजकीय कार्य के चलते बाड़मेर में हैं। अल्पसंख्यक विभाग द्वारा संचालित छात्रावास और विभाग से जुड़ी अन्य संस्थाओं के ठेकेदारों के बिल पास करने की एवज में रिश्वत की वसूली के बाद राशि को लेकर वह अपने वाहन से जा रहे हैं। ऐसे में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए RAS अधिकारी के निजी वाहन से नगदी बरामद की। इसके बाद अधिकारी को हिरासत में ले लिया गया है. इस मामले में अब RAS अधिकारी से पूछताछ हो रही है।
गौरतलब है कि जालोर अल्पसंख्यक कल्याण जिला अधिकारी ललित कुमार खत्री के पास बाड़मेर और सिरोही जिले का भी अतिरिक्त चार्ज है।
ऐसे पकड़ा :
गोपनीय सूचना के बाद बाड़मेर एसीबी की टीम ने बाड़मेर-बालोतरा जिले की सीमा के पास स्थित सरणू गांव में स्टेट हाइवे के टोल प्लाजा के पास जाल बिछाकर RAS अधिकारी ललित कुमार खत्री के सरकारी वाहन को रुकवाकर कर तलाशी ली। इस दौरान वाहन चालक के पास की डिक्की में 50 हजार रुपए और RAS अधिकारी के जैकेट में रखे 23800 रुपए बरामद किए गए। इन रुपयों के संबंध में RAS अधिकारी से जानकारी मांगी गई तो अधिकारी इसका कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद एसीबी ने RAS अधिकारी को हिरासत में लेकर संदिग्ध पैसे को जांच पड़ताल शुरू कर अधिकारी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही शुरू की है।