
श्याम भक्तों का मंदिर बचाने के लिए संघर्ष शुरू, दान राशि के गबन के खिलाफ श्याम भक्तों की महासभा
RNE Bikaner.
सभी श्याम भक्तों को सूचित किया जाता है कि श्री खाटू श्याम मन्दिर, जयपुर रोड़, बीकानेर के मन्दिर पर, श्री श्याम बाल संकीर्तन मण्डल समिति, सार्वजनिक प्रन्यास, बीकानेर के नाम पर कुछ भ्रष्ट प्रन्यासियों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। यह भ्रष्ट प्रन्यासी सार्वजनिक प्रन्यास के नाम पर श्याम भक्तों से प्रतिमाह लाखों रूपयों की दान राशि एकत्रित कर, व मन्दिर निर्माण के नाम पर करोड़ों रूपयो के दान कूपन छपा कर, हर वर्ष लाखो रूपयो की वित्तिय अनियमिताये व दान राशि का गबन कर रहे है सार्वजनिक प्रन्यास के नाम पर एक निजी समूह बना कर, कुछ प्रन्यासियों ने मन्दिर पर कब्जा कर रखा है प्रन्यास के अध्यक्ष ने अपने पुत्र को ही मन्दिर का मुख्य पुजारी-बना रखा है
श्री खाटू श्याम मन्दिर, जयपुर रोड़, बीकानेर के मन्दिर को भ्रष्टाचारियों से मुक्त करवाने के लिये दिनांक 09.02.20225 को सांय पांच बजे शिव मन्दिर, सेक्टर पांच, व्यास कॉलोनी, में श्याम भक्त-मन्दिर बचाओ संघर्ष समिति की सभा का आयोजन किया गया है। इस सभा में श्याम भक्तों द्वारा मन्दिर बचाओ समिति का गठन किया नायेगा एवंम संघर्ष समिति द्वारा आगे की जाने वाली कार्यवाही पर निर्णय लिये येंगे।