Skip to main content

सदन में जवाब न आने तक कांग्रेस फोन टैपिंग का मुद्दा उठायेगी, विधानसभा में काम होने पर अब सवालिया निशान, नेता प्रतिपक्ष ने दिया बयान

RNE Network

मंत्री के फोन टैपिंग मामले को कांग्रेस नेता विधानसभा में सरकार का जवाब न आने तक लगातार उठाये रहेंगे। इससे विधानसभा में कामकाज होना लगभग असंभव सा दिखता है।

विपक्ष ने कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के फोन टैपिंग मामले को लेकर दिन पर कार्यवाही अवकाश से पहले भी बाधित की थी। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली का कहना है कि मंत्री ने ही सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया है। इस पर सरकार को सदन में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

विपक्ष के मुख्य सचेतक रफीक खान का कहना है कि मंत्री के आरोप का राज्यमंत्री मीडिया में बयान दे रहे हैं, लेकिन सरकार सदन में बताए। यदि मंत्री गलत बोल रहे हैं तो उन्हें पद से हटाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार किरोड़ी बाबा के इस बयान के बाद सरकार घिर गई है। अब फोन टैपिंग मामले के बाद मंत्री किरोड़ीलाल मीणा से भाजपा नेता संपर्क साध रहे हैं।