Skip to main content

Bikaner : टीम ओवर फॉर नेशन ने करणी सिंह स्टेडियम के पास कीर्ति स्तम्भ पर श्रमदान किया

RNE Bikaner.

बीकानेर में हर रविवार किसी एक जगह सफाई के लिए श्रमदान करने वाली टीम ओवर फॉर नेशन इस रविवार करणीसिंह स्टेडियम के पास कीर्ति स्तम्भ पहुंची। गंदगी से आते इस सर्किल पर झाड़ू चलने लगा। देखते ही देखते सर्किल साफ-सुथरा हो गया।

दरअसल इस रविवार, टीम ऑवर फॉर नेशन ने श्री करणी सिंह स्टेडियम के पास कीर्ति स्तंभ पर श्रमदान किया। सुबह लगभग 2 घण्टे की मेहनत से सर्किल पर से एक ट्रेक्टर ट्रॉली कचरा एवम् झाड़ निकाला। सर्किल बीकानेर का हृदय स्थल है। लोगो की बहुत सी भावनायें भी इस सर्किल से जुड़ी हुई है।

यहां पहुंचे टीम के सदस्यों ने देखा कि 15 अगस्त, 26 जनवरी एवम् अन्य त्योहारों पर सर्किल पर बिजली आदि से सजावट तो कर दी जाती है. पर सर्किल के अंदर झाड़ एवं प्लास्टिक कचरा की सफ़ाई नहीं हो पाती है। वहाँ काफ़ी जंगली घास भी उग आई है। टीम अगले रविवार जंगली घास को भी निकाल कर सर्किल को एक दम दर्शनीय बना देगी।

आज के सफ़ाई अभियान में ca सुधीश शर्मा, का वसीम राजा, नवीन शर्मा, सुशील यादव, बसंत, गौतम, वंदना शर्मा, कपिला शर्मा, मो हसन, dr अतुल गोस्वामी , डॉ फ़ारूक़, भवानी सिंह, राजू ड्रेसर, अरुण चम,शनीला ख़ान, रमेश उपाध्याय के साथ स्थानीय निवासी भी शामिल थे।