Skip to main content

Doctor-SDM Dispute : कलेक्टर टीना डाबी के हस्तक्षेप से गतिरोध खत्म

  • वीडियो वायरल होने से राजस्थान में फैला था तनाव, डॉक्टर कर रहे थे आंदोलन

RNE Network, Barmer.

कलेक्टर टीना डाबी के हस्तक्षेप से आखिरकार प्रदेशभर में चर्चित बाड़मेर के डॉक्टर-एसडीएम विवाद का पटाक्षेप हो गया। एसडीएम ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी और डॉक्टर को गले लगा गिले-शिकवे दूर किए।  इसके साथ ही चिकित्सक संगठनों ने भी कार्य बहिष्कार स्थगित कर दिया।

दरअसल एसडीएम बद्रीनारायण विश्नोई और डॉक्टर रामस्वरूप रावत के बीच विवाद हो गया था। इसका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एसडीएम डॉक्टर को घुड़की देते दिखाई दे रहे थे। घटना से आक्रोशित होकर प्रदेशभर में डॉक्टर आंदोलन पर उतारू हो गए। कार्य बहिष्कार भी कर दिया।

ऐसे में लंबे गतिरोध के बाद आखिरकार जिला कलक्टर टीना डाबी के कक्ष में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह चांदावत की उपस्थिति में वार्ता हुई। इसमें  कलेक्टर डाबी की समझाइश से सेड़वा उपखंड अधिकारी और डाक्टर के बीच चल रहा विवाद आपसी राजीनामा के बाद समाप्त हो गया। इसके साथ ही जिले मे डाक्टरों का कार्य बहिष्कार समाप्त हो गया। अब पूर्व की भांति अस्पतालों में चिकित्सा सेवा जारी रहेगी।

अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ बाड़मेर के जिलाध्यक्ष डॉ. जोगेश चौधरी ने बताया कि जिला कलक्टर टीना डाबी और अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह चांदावत की मध्यस्थता के बाद हमारी सभी मांगों पर सहमति बन गई है। इस प्रकरण के सम्बंध में संगठन की ओर से कोई अग्रिम कार्यवाही अपेक्षित नहीं है। इसके साथ ही बाड़मेर-बालोतरा जिले के चिकित्सकों द्वारा मंगलवार को ओपीडी का बहिष्कार करने के आह्वान को वापस ले लिया गया है।