Skip to main content

Jodhpur MBM College : प्रोफेसर पुलकित शर्मा के खिलाफ 8 मेंबर्स की कमेटी ने जांच के बाद रिपोर्ट दी

आरएनई,नेटवर्क।

विद्या का मंदिर कहे जाने वाले शिक्षण संस्थानों के हालत दिन ब दिन गंभीर होते जा रहे हैं। स्कूलों में अबोध बच्चे यौन उत्पीड़न का शिकार हो रहे हैं तो कॉलेज स्तर के उच्च शिक्षण संस्थानों के हालात इससे भी बद्तर होते जा रहे हैं। जोधपुर के एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के एक प्रोफेसर ने 38 छात्राओं से छेड़छाड कर गुरु शिष्य परंपरा पर एक बार फिर कालिख पोत दी। प्रोफेसर पुलकित गुप्ता के खिलाफ से सभी आरोप 10 दिन की जांच के बाद सही पाए गए हैं। विश्वविद्यालय के 8 मेंबर्स की कमेटी इस मामले की जांच कर रही थी। कमेटी द्वारा दी गई जांच रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि होने के बाद अब प्रोफेसर के खिलाफ जोधपुर के रातानाडा थाने में यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया है।

ये हैं पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, प्रोफेसर पुलकित शर्मा के खिलाफ उन्हीं के विभाग की एक छात्रा ने कुलपति से शिकायत की थी। चिट्ठी लिखकर छात्रा ने पुलकित शर्मा पर अभद्र व्यवहार और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। छात्रा ने बताया कि इसे लेकर अजय कुमार ने पुलकित को समझाया भी। लेकिन उल्टा पुलकित ने छात्रा के पिता को धमकी दी और शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया।

इसके बाद 23 फरवरी को 37 अन्य छात्राओं ने भी प्रोफेसर पुलकित पर अभद्र व्यवहार करने, बैठ टच और आपत्तिजनक मैसेज करने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित में शिकायत दी। मामला बढ़ा तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए पुलकित को निलंबित कर दिया। नाम न बताने की शर्त पर छात्राओं ने बताया कि प्रोफेसर ने उन पर एक इवेंट में काम करने के लिए दबाव बनाया। जब छात्राओं ने काम करने से इनकार किया तो उसने उन्हें प्रैक्टिकल में फेल करने या कम नबंर देने की धमकी दे डाली।

हर छात्रा को करता था बैड टच

छात्राओं का आरोप है कि प्रोफेसर पिछले कुछ समय से उन्हें गलत तरीके से टच करता था। घर बुलाने के लिए मैसेज करता था। कहता था कि वे उसके साथ लेट नाइट पार्टी में चलें। लॉन्ग ड्राइव पर चलें। कहता था कि अगर उन्होंने उसकी बात मानी तो वो उन्हें अच्छे नंबर देगा। छात्राओं का आरोप है कि उनके इनर वियर को लेकर भी कॉमेंट करता था।

कुलपति को रिपोर्ट सौंपी

विश्वविद्यालय द्वारा बनाई गई जांच कमेटी की ओर से कुलपति को रिपोर्ट सौंप गई है। जिसमें आरोपी प्रोफेसर पुलकित गुप्ता को दोषी माना गया और छात्राओं द्वारा लगाए गए सभी आरोप सत्य पाए गए। इसके बाद में विश्वविद्यालय द्वारा प्रोफेसर को उसके पद से निलंबित कर दिया गया। शनिवार को जोधपुर के रातानाडा थाने में प्रोफेसर पुलकित शर्मा के खिलाफ मामला भी दर्ज कर दिया गया है।