Skip to main content

Indias got latent में पेरेंट के सेक्स पर भद्दे कमेन्ट से लेकर फूहड़ता, अश्लीलता की हदें पार

  • यूट्यूब ने एपिसोड हटाया, पुलिस घर पहुंची, संसदीय समिति में शिकायत

RNE Network.

देशभर में इस समय किसी एक शख्स की सबसे ज्यादा थू-थू हो रही है तो वह है यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया और समय रैना के शो Indias Got Letent की। इस शो में अलाहबादिया ने भद्देपन, अश्लीलता और फूहड़ता की सभी सीमाएं लांघते हुए ऐसे कमेन्ट किए कि जिसने भी देखा-सुना वह स्तब्ध रह गया।

पैरेंट्स के सेक्स से लेकर गुप्तांग तक के भद्दे जिक्र करने वाले अलाहबादिया और इस शो की शिकायत संसद की IT कमेटी को भी हुई है। एक शिकायत के बाद you tube ने इस एपिसोड को हटा दिया है। पुलिस अलाहबादिया के घर पहुंची है और देश में जगह-जगह उनके खिलाफ FIR हुई है।

FIR के साथ पुलिस की एंट्री :

मुंबई के वर्सोवा में मंगलवार को रणवीर अलाहबादिया के घर 5 पुलिस अफसरों की टीम पहुंची। पुलिस ने शो के होस्ट समय रैना, रणवीर अलाहबादिया और अपूर्वा मखीजा समेत शो के आयोजकों पर केस दर्ज किया था। समय और रणवीर से जांच अधिकारियों के सामने पेश होने और अपना पक्ष रखने के लिए कहा है।

संसदीय समिति भेज सकती है नोटिस :

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मुद्दे को संसद में उठाने की बात कही है। पार्लियामेंट की आईटी कमेटी को इस संबंध में शिकायत होने की जानकारी भी सामने आई है। ऐसे में IT कमेटी इस मामले में रणवीर अलाहाबादिया को नोटिस भेज सकती है। प्रियंका के साथ ही कई और सांसदों ने इसके खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है।

अलाहबादिया ने माफी मांगी :

इस बीच अलाहबादिया के माफीनामे का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें अलाहबादिया कह रहे हैं ‘मेरा कमेंट अनुचित था। फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरा जॉनर नहीं है। मैं बस सॉरी कहना चाहता हूं। कई ने पूछा क्या इस तरह से मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करूंगा, जवाब में कहूंगा कि अपने प्लेटफॉर्म का ऐसा यूज बिल्कुल भी नहीं करना चाहता। जो भी हुआ उसके लिए मैं कोई जस्टिफिकेशन नहीं देना चाहूंगा। मैं बस माफी मांगना चाहता हूं। … इंसानियत के नाते शायद आप मुझे माफ करें।’