Skip to main content

महाकुंभ 2025: माघी पूर्णिमा पर लगभग 2 करोड़ ने गंगा में डुबकी लगाई, भक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई

RNE Network

जाम की परेशानियों के बावजूद प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है। रोज पूरे देश से भक्त संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। पिछली बार अमृत स्नान के दिन हुई भगदड़ के बाद अब मेले की व्यवस्था अर्ध सैनिक बलों के हाथ मे है।

कल माघी पूर्णिमा के पावन दिन लगभग 2 करोड़ लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई। भक्तों पर यूपी प्रशासन की तरफ से पुष्प वर्षा भी की गई। भक्तों के जोश में किसी भी तरह की कमी नहीं आ रही।

महाकुंभ में स्नान के लिए देश के अलग अलग हिस्सों से आने वाले भक्त अब प्रयागराज न ठहरकर सीधे अयोध्या की तरफ रामलला के दर्शन के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। वहीं कई भक्त बनारस की तरफ कूच कर रहे हैं।