
घट सकती है जीएसटी की दरें, वित्त मंत्री ने संकेत दिया, जीएसटी काउंसिल दरों के नए स्लैब पर काम कर रहा
RNE Network
रोजमर्रा के सामान पर जीएसटी की दरें घटने की उम्मीद है। राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी में कटौती की उम्मीद की जा सकती है, क्योंकि जीएसटी काउंसिल अभी जीएसटी रेट स्लैब को सुव्यवस्थित करने का काम कर रहा है।
तृणमूल कांग्रेस के सांसद नदीमुल हक के एक सवाल के जवाब में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद अप्रत्यक्ष करों में काफी कमी आयी है। अब कुछ टेक्स रेट्स को आपस मे मिलाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी घटने की उम्मीद फिर से जगी है। ये फैसले केंद्र सरकार अकेले नहीं लेती, बल्कि जीएसटी परिषद के सदस्यों पर निर्भर है।