Skip to main content

Bikaner : जस्सोलाई तलाई पर 08 साल पहले हुई दाऊदयाल की हत्या के आरोपी रविकांत को उम्रकैद

RNE Bikaner.

बीकानेर में छात्रनेता की हत्या के आठ साल पुराने मामले में आरोपी युवक को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने आजीवन कारावास के साथ 85 हजार का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना अदा नहीं करने पर 26 महीने अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

मामला यह है :

दरअसल 08 साल पहले छात्रसंघ चुनाव के माहौल में बीकानेर के बेसिक कॉलेज में एबीवीपी प्रत्याशी के समर्थक दाऊदयाल “दाऊजी” को प्रतिद्वंद्वी गुट के लोगों ने जसोलाई तलाई कार्यालय के पास घेर लिया।

बोलचाल, हाथापाई के बीच एक युवक रविकांत ने चाकू से दाऊदयाल पर हमला कर दिया। गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

यूं चला मामला :

कोर्ट में परिवादी की ओर से एडवोकेट उमाशंकर बिस्सा ने पैरवी की। सरकार की ओर से अपर लोक अभियोजक जगदीश सेवग ने पैरवी की। इस दौरान 14 गवाह पेश किए गए।

अदालत ने रविकांत को आजीवन कारावास की सजा सुनाने के साथ ही 85 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। ये राशि दाऊदयाल के माता-पिता को दी जाएगी।