Skip to main content

Bikaner : रेलवे स्टेशन के पास अम्बरवाला होटल में आग

RNE Bikaner.

बीकानेर में देर रात बड़ी घटना सामने आई है। यहां रेलवे स्टेशन के पास स्थित प्रसिद्ध अम्बरवाला होटल में जबरदस्त आग लग गई है।

लपटें इतनी तेज है कि कि नजदीक पहुंचना भी मुश्किल हो रहा है। मौके पर पुलिस बल तैनात है और फायर ब्रिगेड भी पहुंच रही है।

आग से जहां भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका है वहीं आग के वक्त होटल के प्रभावित एरिया में कोई शख्स भी फंसा है या नहीं इस पर अभी पुख्ता जानकारी नहीं मिली हैं।