
सरकार व किसानों की बैठक बेनतीजा, 22 फरवरी को अगली बैठक, अगली बैठक में कृषि मंत्री शिवराज सिंह भी शामिल होंगे
RNE Network
लगभग एक साल से आंदोलन कर रहे किसानों से केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों ने चंडीगढ़ में बैठक की। अगली बैठक 22 फरवरी को तय की गई।
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के नेतृत्त्व में एक केंद्रीय टीम और किसान नेताओं के बीच एमएसपी सहित कई मुद्धों पर चर्चा हुई। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने बैठक के बाद कहा कि एक और बैठक करेंगे, जिसमें कृषि मंत्री व गृह मंत्री उपस्थित रहेंगे। यह बैठक चंडीगढ़ या दिल्ली में हो सकती है।
पहली बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि हमने किसानों की सभी मांगों को सुना है, अगली बैठक में कृषि मंत्री शिवराज सिंह शामिल होंगे। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा 28 सदस्यीय किसान नेताओं ने केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की, तथ्यों सहित दस्तावेज भी रखे। मंत्रियों और अधिकारियों ने हमें कोई जवाब नहीं दिया। डल्लेवाल से अनशन तोड़ने का आग्रह किया गया मगर उन्होंने साफ कह दिया कि एमएसपी गारंटी कानून न बनने तक अनशन नहीं तोडूंगा।