Skip to main content

महाकुंभ 2025: देश की आधी आबादी ने महाकुंभ स्नान का पुण्यलाभ उठाया, अब भी लोगों का प्रयागराज आना जारी

RNE Network

महाकुंभ 2025 के 33 दिनों में 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया है। इतिहास में ये सबसे बड़ा आयोजन रिकॉर्ड किया गया। 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ में अभी 12 दिन और बचे हुए हैं।

अमेरिका और चीन की कुल आबादी के बाद तीसरी सबसे बड़ी आबादी के बराबर लोग प्रयागराज पहुंचे हैं। ब्राजील के रियो फेस्टिवल या जर्मनी के अक्टूबर फेस्ट में आने वाली भीड़ इसके मुकाबले कुछ नहीं है। रियो कार्निवल 9 फरवरी से शुरू हुआ है जो 17 फरवरी तक चलेगा, इसमें रोज करीब 20 लाख लोग पहुंचते हैं। महाकुंभ में हर दिन भीड़ बढ़ती ही जा रही है।