Skip to main content

भाजपा की बैठक हुई, सरकार की प्राथमिकताएं तय, मोदी के आज आने के बाद तय होगा सीएम

RNE Network

नई दिल्ली में नई सरकार के गठन की तैयारियां अब तेज हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश यात्रा पर चले जाने के कारण सीएम का नाम तय नहीं हो सका था। आज मोदी आ जाएंगे और नाम भी तय हो जाएगा। दिल्ली में नई सरकार 19 या 20 फरवरी को गठित हो जाएगी।

दिल्ली में भाजपा की बैठक हो गई है और 48 विधायकों में से 9 नाम सीएम के लिए छांटे गये है। जिनमे से सीएम चुना जायेगा। मोदी ही नये सीएम के नाम पर मुहर लगाएंगे। तब तक भाजपा ने नई सरकार की प्राथमिकताओं को तय कर लिया है।सरकार के प्रमुख एजेंडे में विकास, साफ पानी की सप्लाई, साफ हवा जैसे मुद्दे हैं। यमुना की सफाई भी एजेंडे में शामिल है।