Skip to main content

Bikaner : सहायक निदेशक सुभाष माचरा को पितृशोक, किसान छात्रावास के ट्रस्टी समाजसेवी थे डा.मोहनलाल माचरा

RNE Bikaner.

समाजसेवी एवं ग्रामीण युवाओं में शिक्षा की अलख जगाने वाले डॉ. मोहनलाल माचरा का शनिवार को निधन हो गया। माध्यमिक शिक्षा विभाग में सहायक निदेशक सुभाष माचरा के पिता डॉ. मोहनलाल माचरा किसान छात्रावास के ट्रस्टी थे।

डा.माचरा ने राजकीय सेवा में रहते हुए पशु चिकित्सा अधिकारी, पशुपालन प्रसार अधिकारी, रोग निदान अधिकारी, विकास अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी। अपने सेवाकाल में कर्मठ, ईमानदार और जनसेवा को समर्पित अधिकारी के रूप में ख्याति पाने वाले डॉ. माचरा रिटायरमेंट के बाद युवाओं के मार्गदर्शक के रूप में काम करते रहे।

किसान छात्रावास ट्रस्ट के अध्यक्ष चेतराम थालोड़, सचिव भागीरथ मान, राजस्थान एज्युकेशन एम्पलोई वेलफेयर एसोसिएशन (REEWA) के प्रदेशाध्यक्ष प्रदेश जोशी सहित विभिन् सामाजिक, शैक्षिक संगठनों ने उनके निधन पर शोक जताया।