Skip to main content

BCCI IPL : 18 मार्च से 25 मई तक खेले जाएंगे मुकाबले

 RNE Network.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का शेड्यूल जारी कर दिया है। आईपीएल के 18 वां सत्र 22 मार्च से 25 मई के बीच खेला जाएगा।

10 टीमों में होगा मुकाबला :

65 दिनों के इस क्रिकेट संग्राम में 10 टीमों में 74 मुकाबले खेले जाएंगे। मुकाबले कुल 13 अलग-अलग स्थानों पर खेले जाएंगे।

ईडन से आगाज और ईडन में ही फाइनल :

आईपीएल के 18 वें सत्र में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। आईपीएल की पहली भिंड़त 22 मार्च बैंगलोर और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा वहीं फाइनल भी ईडन गार्डन्स में ही खेला जाएगा।

हैदराबाद-कोलकाता में खेले जाएंगे प्ले ऑफ के मुकाबले :

प्ले ऑफ के मुकाबले हैदराबाद और कोलकाता में खेले जाएंगे। जिसमें 20 मई को क्वालीफायर -1 और 21 मई को एलिमिनेटर की मेजबानी हैदराबाद करेगा। इसके बाद क्वालीफायर-2 और फाइनल की मेजबानी कोलकाता करेगा।