
मस्क ने रद्द किया भारत को 182 करोड़ का वोटिंग फंड, भाजपा ने उठाया चुनाव में दखल का मुद्दा, विवाद इससे गहराया
RNE Network
अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क के नेतृत्त्व वाले अमरीका के सरकारी दक्षता विभाग ( डोज ) ने भारत में वोटर टर्नआउट के लिए दी जा रही 2.1 करोड़ डॉलर ( करीब 182 करोड़ रुपये ) की फंडिंग को रद्द कर दिया है।
इस फंडिंग का इस्तेमाल भारत के चुनावों में मतदान बढ़ाने के लिए किया जाना था। डोज के इस कदम से भारत के चुनावों में विदेशी दखल का मुद्दा गर्मा गया है। पीएम मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल और भाजपा ने फंडिंग के लाभार्थियों पर सवाल उठाया है। विपक्षी कांग्रेस ने अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
दरअसल, मस्क के डोज ने विभिन्न देशों में चुनाव और राजनीतिक प्रक्रिया की मजबूती के लिए अमेरिका की ओर से दिए जाने वाले कुल 48.6 करोड़ डॉलर ( करीब 4212 करोड़ रुपये ) के फंड पर कैंची चलाई है। इसमें भारत को वोटर टर्न आउट के लिए 182 करोड़ रुपये तथा राजनीतिक प्रक्रिया मजबूत करने के लिए शामिल है।
भाजपा का सवाल, किसे होता लाभ:
भाजपा आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा है कि मतदान के लिए फंडिंग भारत की चुनावी प्रक्रिया में बाहरी दखल है। इससे किसे लाभ हो सकता है। सत्तारूढ़ दल को तो नहीं होने वाला था।