
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की मां के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, सूरत के एक कपड़ा व्यापारी से रंगदारी का है ये मामला
RNE Network
सूरत के कपड़ा उद्यमी को धमकी देकर रंगदारी मांगने के मामले में फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की मां सुनन्दा शेट्टी और अंडरवर्ल्ड डॉन फजलू रहमान की मुश्किलें बढ़ सकती है।
सूरत में कोर्ट में सुनवाई के दौरान गैर हाजिर रहने पर सूरत कोर्ट ने दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अगली सुनवाई 11 अप्रैल को होगी। वर्ष 2023 में सूरत कोर्ट में लंबित मामले में शनिवार को महत्त्वपूर्ण सबूत पेश किए जाने थे। कोर्ट ने सुनन्दा व रहमान को कोर्ट में हाजिर रहने का आदेश दिया था। मगर वे अनुपस्थित रहे। इस पर उनका गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है।