Skip to main content

प्रयागराज संगम स्टेशन 26 फरवरी तक बंद, भारी भीड़ के कारण निर्णय, महाकुंभ में आ रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए निर्णय

RNE Network

महाकुंभ मेले में उमड़ रही भारी भीड़ के चलते उत्तर मध्य रेलवे का प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 26 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। रेलवे ने पहले 14 फरवरी, फिर 16 फरवरी तक स्टेशन को बंद रखने का निर्णय लिया था।

इसी तरह प्रयागराज जंक्शन पर भी भारी भीड़ उमड़ने के बाद वहां न जाने की अपील महाकुंभ मेले में करनी पड़ी। महाकुंभ मेले में उमड़ रही भारी भीड़ के चलते प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 26 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। भीड़ का दबाव कम न होने के कारण स्टेशन को 26 तक बंद रखने का निर्णय किया गया है। इस स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वालों को अब फाफामऊ रेलवे स्टेशन जाना होगा।

वाराणसी के स्कूल 22 तक बंद:

प्रयागराज आने वाले ज्यादातर स्नानार्थी अयोध्या और काशी भी आ रहे हैं। ऐसे में काशी में श्रद्धालुओं की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही। वाराणसी प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए एक बार फिर से कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल में ऑफलाइन कक्षाओं पर रोक लगा दी है। भीड़ को देखते हुए तीसरी बार स्कूल बंद किये गए हैं।

गंगा आरती पर भी रोक 26 तक:

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए गंगा किनारे घाटों पर होने वाली गंगा आरती पर भी रोक 26 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। प्रयागराज में त्रिवेणी स्नान के बाद करीब 20 फीसदी से ज्यादा श्रद्धालु काशी भी पहुंच रहे हैं। इस कारण वहां भारी भीड़ है।