Skip to main content

भारी भीड़ को देखते हुए अयोध्या में अलर्ट जारी हुआ, संगम से स्नान करके आने वाले पहुंच रहे अयोध्या

RNE Network

अयोध्या में भारी भीड़ होने के कारण अलर्ट जारी किया गया है। अयोध्या के रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल के साथ सीआरएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से हुए हादसे के बाद सरकार विशेष रूप से सतर्क है।

महाकुंभ जाने वाले और वहां से स्नान करके आने वाले अयोध्या का रास्ता अपना रहे हैं ताकि रामलला के दर्शन कर सकें। इस कारण अयोध्या रेलवे स्टेशन पर बेहद भीड़ हो गई है। उसे देखते हुए ही अलर्ट जारी हुआ है और सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस व सीआरएफ को पसीने छूट रहे हैं। भगदड़ से बचने के लिए ही प्रयागराज जंक्शन को भी 26 फरवरी तक बंद किया गया है।