Skip to main content

Shriganganagar : मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार को एपीओ कर जयपुर भेजा

RNE ShriGanganagar.

शिक्षा विभाग में शिकायतों और अनियमितताओं के आरोपों पर इन दिनों सख्त कार्रवाई देखने में आ रही है। बीकानेर संभाग के एक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को एपीओ करने को भी इसी से जोड़ा जा रहा है। एपीओ किये गये अधिकारी को जयपुर मुख्यालय में हाजिरी देनी होगी।

संयुक्त शासन सचिव मनीष गोयल की ओर से एक जारी आदेश के मुताबिक बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार को एपीओ किया गया है। एपीओ के दौरान उनका मुख्यालय शिक्षा ग्रुप-2, शासन सचिवालय जयपुर रहेगा।