
Rajasthan Budget 2025 : उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बजट को दिया अंतिम रूप, कल पेश करेंगी
RNE Jaipur.
राजस्थान की उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी 19 फरवरी (बुधवार) को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी। उप मुख्यमंत्री ने मंगलवार को राज्य के वर्ष 2025-26 के बजट को अंतिम रूप दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) अखिल अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव (बजट) देबाशीष पृष्टी, शासन सचिव (व्यय) नवीन जैन, शासन सचिव (राजस्व) कुमारपाल गौतम, निदेशक (बजट) बृजेश किशोर शर्मा उपस्थित रहे।
राजस्थान को ये मिलने का अनुमान :
माना जा रहा है कि दिया कुमारी का यह बजट आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के साथ पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी आधारभूत जरूरतों को प्रभावी तरीके से पूरी करने पर केन्द्रित होगा। हो सकता है कि इस बार लोक लुभावन घोषणाएँ कम है। मुफ्त बिजली, पानी, कर्मचारियों के वेतन आयोग की सिफ़ारिशों आदि पर केन्द्रित कई बातें बजट में हो सकती है।
क्या बीकानेर में बनेगा कबीर केंद्र :
आधारभूत सुविधाओं के साथ ही साहित्य, काला, संस्कृत, पर्यटन और अध्यात्म पर भी इस बजट में फोकस होने का अनुमान है। इसी कड़ी में बीकानेर में कबीर या सूफिज्म पर केन्द्रित एक सेंटर की घोषणा भी हो सकती है।