Skip to main content

Rajasthan Budget 2025 : भाजपा ने कहा समावेशी बजट, कांग्रेस बोली-निराशाजनक, उद्यमियों-व्यापारियों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

RNE Bikaner.

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की ओर से प्रस्तुत राजस्थान की भजनलाल सरकार के वर्ष 2025-26 के आम बजट को भाजपा ने जहां समवेशी और जनहित का बताया है वहीं कांग्रेस ने इसे निराश करने वाला बजट बताया। व्यापारी, उद्यमी, सामाजिक कार्यकर्ताओं, आम लोगों ने बजट पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है।

ShriDungargarh को सौगातें, भाजपा विधायक ताराचंद खुश :

श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि वित्त मंत्री दियाकुमारी द्वारा राज्य का बजट दूरगामी सोच के साथ प्रस्तुत किया गया है। यह बजट मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की प्रदेश के चहुमुखी विकास की दूरदर्शी सोच को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ को विशेष ध्यान देते हुए विकास कार्यों की घोषणा कर सौगातें दी हैं। इनमें नए औद्योगिक क्षेत्र की घोषणा, शहरी जल योजना सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 80 करोड़ रुपए की घोषणा, 33 केवी जीएसएस हेमासर व डेलवा में बनवाने, ठुकरियासर से लिखमादेसर कुन्तासर धीरदेसर चोटियांन होते हुए कीतासर भटियांन तक 22.80 किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। इसकी लागत 23 करोड़ रुपए आएगी। एनएच 11 जालबसर से उदारासर, आड़सर लाछड़सर सीमा एसएच 6 तक 51 किलोमीटर सड़क बनवाई जाएगी। इस पर 51 करोड रुपए लागत आएगी। साथ ही कुचोर अथुनी से एसएच 20 बी फांटा होते हुए खेराज भोमिया गौशाला तक 6 किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। इसकी लागत 6 करोड़ 30 लख रुपए आएगी तथा बिग्गाबास रामसर से रुस्तम धोरा तक 8.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। इस पर एक करोड रुपए व्यय होंगे।उन्होंने कहा कि बजट में पांच ट्यूबवेल बनाने तथा पैंतीस सौ से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों में खेल मैदान व ओपन जिम का निर्माण करवाया जाएगा।

khajuwala विधायक डॉक्टर विश्वनाथ ने इन घोषणाओं को सराहा :

खाजूवाला विधायक डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल ने बजट को विकासोन्मुखी बताया है। कहा, बजट में धोधा वितरिका एवं दंतौर वितरिका शाखा नहर प्रणाली क्षेत्र के 65 हजार 113 हैक्टेयर क्षेत्र क्षतिग्रस्त खालों की डीपीआर और निर्माण कार्य के लिए 230 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इससे अंतिम छोर तक बैठे काश्तकार को पर्याप्त नहरी पानी मिल सकेगा। तख्तपुरा और सत्तासर में 33 केवी जीएसएस से विद्युत आपूर्ति में सुधार होगा। इसी प्रकार महादेववाली में पाइप लाइन और उच्च जलाशय के निर्माण से पर्याप्त पेयजल मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के लिए दस-दस करोड़ का प्रावधान रखा गया है। इसी प्रकार पूगल में जलदाय विभाग का सहायक अभियंता कार्यालय खुलेगा। मुख्यमंत्री शहरी जल जीवन मिशन भी पेयजल उपलब्धता की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगा। यह बजट आधारभूत सुविधाओं के विकास के साथ शिक्षा, तकनीक और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना वाला है। इसके सकारात्मक परिणाम आने वाले समय में देखने को मिलेंगे।

बी.डी.कल्ला बोले, बीकानेर के लिए कुछ नहीं :

राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं कद्दावर कांग्रेस नेता डॉक्टर बी डी कल्ला ने राज्य केआम बजट को निराशाजनक बताया है उन्होंने कहा कि बजट से किसान बेरोजगार एवं मध्यम वर्गीय परिवारों को निराशा हाथ। लगी है। उन्होंने आम बजट को घाटे का बजट बताते हुए कहा कि इससे महंगाई की दर बढ़ेगी। बीकानेर की जनता को भी राज्य के आम बजट से निराश लगी है। बीकानेर के लिए कोई विशेष घोषणा नहीं की गई है। पूर्ववर्ती घोषणाओं की पुनरावृति की गई है। उन्होंने कहा कि पिछले बजट की घोषणाएं भी आज तक धरातल पर नहीं आ पाई है। रेल फटकों की समस्याओं एवं शहर के आधारभूत विकास को लेकर भी बजट में कोई विशेष प्रावधान नहीं किए गए हैं। बीकानेर की जनता डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है।

उद्यमी बोथरा को बजट की ये बातें सुहाई :

युवा उद्यमी ऋषभ बोथरा ने इसे समावेशी बजट बताया है।उन्होंने बीकानेर की कई पुरानी व्यापारिक मांगों की सुनवाई नहीं होने पर वित्त मंत्री को सुझाव देते हुए बीकानेर के औद्योगिक विकास के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता जताई है। कहा, इसकी कई घोषणाएं अच्छी है। पचास लाख तक एमनेस्टी स्कीम छूट का प्रावधान एक अच्छा कदम है। इसके अलावा राजस्थान को विकसित राज्य बनाने के लिए राजस्थान ट्रेड पॉलिसी लागू करने का प्रावधान स्वागत योग्य है। बोथरा ने बताया कि सोलर पैनल लगाने पर 150 यूनिट बिजली फ्री करने से इस बजट से आम आदमी को राहत मिलेगी। वहीं 150 करोड़ रुपए औद्योगिक विकास के लिए निर्धारित करना सरकार का अच्छा कदम है।

वेयर हाउस को बजट में उद्योग का दर्जा देने से व्यापारियों के हित में एक अहम निर्णय है। इससे वेयर हाउस क्षेत्र में बूम आएगा। इस बजट में बुजुर्गो के लिए दवा फ्री करने और घर तक पहुंचाने की योजना धरातल पर यदि लागू होती है, तो यह निश्चित रूप से आमजन के लिए बड़ी राहत होगी।

युवा उद्यमी ऋषभ बोथरा ने कहा है कि रेलवे बाईपास, ड्राईपोर्ट और हवाई सेवाओं का विस्तार, सिरेमिक्स हब, रीको क्षेत्र का क्रमिक विकास सरीखे प्रावधान भी होते तो और अच्छा रहता।

विधायक अंशुमान का दावा : श्रीकोलायत में ₹890 करोड़ की सौगात :

कोलायत से भाजपा विधायक अंशुमानसिंह भाटी ने दावा किया है कि बजट 2025-26 में कोलायत विधानसभा क्षेत्र के विकास को अभूतपूर्व प्राथमिकता दी गई है। क्षेत्र में सिंचाई, पेयजल, सड़क, बिजली और धार्मिक पर्यटन,खेल मैदान,स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए कुल ₹889.95 करोड़ की सौगात दी गई है। उन्होंने बजट के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, वित्त मंत्री दिया कुमारी एवं राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया। भाटी ने बजट को कोलायत क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में मील का पत्थर बताया।

विधायक अंशुमानसिंह भाटी ने कहा की “राजस्थान सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट 2025-26 वास्तव में ऐतिहासिक और जनकल्याणकारी है। इसमें कोलायत विधानसभा क्षेत्र के विकास को विशेष प्राथमिकता दी गई है। सिंचाई के लिए ₹650 करोड़ से अधिक की सौगात किसानों को पानी की समस्या से राहत दिलाएगी।

भाटी ने गिनाई ये सौगातें :

सिंचाई एवं नहरों के पुनरुद्धार हेतु बजट प्रावधान (कुल ₹650 करोड़)

  • बरसलपुर शाखा नहर प्रणाली के 72,246 हेक्टेयर क्षेत्र में क्षतिग्रस्त खालों के जीर्णोद्धार हेतु – ₹250 करोड़
  •  मुख्य नहर की आरडी 961 से 1050 के मध्य चारणवाला ब्रांच प्रणाली, गोगड़ियावाला माइनर एवं बीकमपुर माइनर के 44,250 हेक्टेयर क्षेत्र में क्षतिग्रस्त खालों की डीपीआर व जीर्णोद्धार कार्य – ₹150 करोड़
  •  कोलायत वितरिका नहर के पुनरुद्धार कार्य हेतु – ₹35 करोड़
  • खिदरत वितरिका नहर के पुनरुद्धार कार्य हेतु – ₹25 करोड़
  •  इंदिरा गांधी नहर परियोजना-द्वितीय चरण की सभी लिफ्ट नहरों के पंप हाउस में बिजली उपयोग कम करने हेतु सोलर पार्क की डीपीआर – ₹15 करोड़
  •  इंदिरा गांधी मुख्य नहर की बुर्जी संख्या 620 से 1,458 तक नहर के दोनों पटड़ों के सुदृढ़ीकरण का कार्य – ₹75 करोड़
  • पेयजल योजनाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु बजट प्रावधान (कुल ₹78.15 करोड़)
  • गजनेर एवं कोलायत लिफ्ट परियोजना के अंतिम छोर के ग्रामों में पेयजल व्यवस्था सुधार हेतु – ₹58.04 करोड़
  • कोलायत कस्बे व आसपास के गांवों में पेयजल योजना सुदृढ़ीकरण हेतु – ₹11.11 करोड़
  • देशनोक में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ीकरण हेतु – ₹9 करोड़

 बिजली एवं आधारभूत संरचना विकास हेतु बजट प्रावधान

  • 220 केवी जीएसएस का क्रमोन्नयन (पलाना-बीकानेर, पोकरण-जैसलमेर) – (राशि उल्लेखित नहीं)
  • NH-11 से NH-911 (बाप-बीकमपुर सड़क) वाया मण्डाल चारणान, गड़ियाला, गिराजसर, नगरासर, सेवड़ा सड़क (61.80 किमी.) हेतु – ₹61.80 करोड़
  • धार्मिक पर्यटन स्थलों के विकास हेतु बजट प्रावधान
  • देशनोक-बीकानेर में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं हेतु – ₹95 करोड़
  • खेल एवं युवा विकास हेतु बजट प्रावधान
  • कोलायत में ओपन जिम और खेल मैदान का निर्माण
  • गांव स्वरूप देसर में उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया गया है !!
  • बजट में स्वीकृत योजनाओं की कुल राशि: ₹889.95 करोड़

दिलीप पुरी को बजट में ये अच्छाइयां दिखी :

वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप पुरी ने कहा, यह बजट प्रदेश के गरीब, किसान, महिला, युवा और प्रत्येक नागरिक की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए समर्पित है। यह न केवल जन-कल्याण को प्राथमिकता देता है, बल्कि प्रदेश के आर्थिक और बुनियादी ढांचे के विकास का भी मजबूत आधार तैयार करेगा।
इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग, रोजगार और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में व्यापक सुधार और निवेश का प्रावधान किया गया है, जिससे राजस्थान को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने का मार्ग प्रशस्त होगा।

सिद्धि कुमारी की बजट पर प्रतिक्रिया:

बीकानेर पूर्व विधानसभा विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने आज वित मंत्री श्रीमती दिया कुमारी द्वारा पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह बजट महिलाओं को सशक्त करेगा महिलाओं के साथ हर वर्ग को फायदा मिलेगा सिद्धि कुमारी ने भजनलाल सरकार का आभार जताते हुए कहा इस बजट में महिला, युवा, किसानों के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं हर वर्ग को लाभ मिलेगा।

सुमन छाजेड़ की बजट पर प्रतिक्रिया:

बीकानेर भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विकसित राजस्थान की संकल्पलना को साकार करने वाला बजट पेश किया विधानसभा में बजट 2025-26 पेश कर दिया है राजस्थान बजट में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने 1.25 लाख सरकारी भर्तियों की घोषणा की है, जिससे बेरोजगार युवाओं को राहत मिलेगी प्रगति पथ पर राजस्थान 6000 करोड़ की लागत से 21000 किमी नॉन पेचेबल सड़कों के निर्माण की घोषणा इससे केकेटिविटी में राहत मिलेगी स्वामित्व योजना के अंतर्गत 2 लाख परिवारों को नए पट्टे वितरित किये जायेंगे ये निर्णय स्वागत योग्य है। भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक, उपाध्यक्ष हनुमान सिंह चावड़ा, आनंद सिंह भाटी, मंत्री मनीष सोनी, संगीलाल गहलोत ने भी बजट को सराहना की।

विजय बाफना की बजट पर प्रतिक्रिया:

वित्तीय वर्ष 2025-26 के खुशहाल राजस्थान का बजट पर राजस्थान विधानसभा में माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा जी की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित बजट सत्र में उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री श्रीमती दिया कुमारी जी द्वारा प्रस्तुत बजट पर मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह बजट न केवल राज्य की आर्थिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा, बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग की आकांक्षाओं को भी पूरा करेगा। यह बजट किसानों के लिए समृद्धि, युवाओं के लिए रोजगार, महिलाओं के लिए सशक्तिकरण और गरीबों के लिए कल्याण का वाहक बनेगा। राजस्थान के विकास में यह बजट एक नया अध्याय लिखेगा और प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। मैं इस ऐतिहासिक बजट के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी एवं वित्त मंत्री जी को हार्दिक बधाई देता हूं।

इस बजट में राजस्थान को 350 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का ऐलान किया. व यह राइजिंग राजस्थान (Rising Rajasthan) के बाद यह पहला ‘ग्रीन थीम बजट’ हैं । जो रिन्यूएबल एनर्जी, रूरल डेवलपमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर केंद्रित हैं । इस बजट में महिला, किसानों, बुजुर्गों और युवाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए गए. साथ ही कई नई स्कीम/योजनाएं लागू करने का भी ऐलान किया गया. जो राजस्थान को प्रगति की और ले जायेगा राजस्थान बजट की बड़ी घोषणाएं वित्त मंत्री ने, ‘राजस्थान में नो ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनाना, दो लाख घरों को पेयजल कनेक्शन देना, एक साल में 2.75 लाख सरकारी व प्राइवेट भर्तियां निकालना, ट्रैफिक कम करने के लिए 15 शहरों में रिंग रोड बनाना, हर महीने एक सो पचास यूनिट बिजली फ्री देना, एक हजार नई बसें खरीदना, सड़क ठीक कराने के लिए हर विधानसभा को दस करोड़ रुपये देना, ‘मां कोष’ गठित करके दूसरे राज्यों में फ्री इलाज देना, गरीबों को आंखों की जांच के बाद फ्री चश्मा देना, बुजुर्गों को ट्रेन-प्लेन से फ्री धार्मिक यात्रा करवाना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाना, जीरो एक्सीडेंट जोन बनाना, सतर साल से अधिक के बुजुर्गों को घर पर फ्री दवा पहुंचाना, बालिकाओं को 35 हजार स्कूटी बांटना, बीस लाख लखपति दीदी बनाना, अग्निवीरों के लिए आरक्षण देना, पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाना, पुजारियों का मानदेय बढ़ाना, पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाना, गेंहू के एमएसपी पर बोनस राशि बढ़ाना, तीस लाख किसानों को 25000 करोड़ रुपये का लोन देना, गोबर गैस प्लांट लगाने के लिए सब्सिडी देना और नो सो करोड़ रुपये से क्लिन एंड ग्रीन सिटी बनाने का ऐलान बजट में किया है

डॉ सुरेंद्रसिंह शेखावत  की बजट पर प्रतिक्रिया:

राजस्थान विधानसभा का आज पेश हुआ बजट समावेशी विकास और आम जनता की भलाई पर केंद्रित है। इस बजट में 1.25 लाख सरकारी भर्तियों एवं निजी क्षेत्र में 1.5 लाख नौकरियों की घोषणा ने रोजगार के अवसरों को बढ़ाया है, जबकि 150 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा ग्रीन एनर्जी के साथ ही लोगों के जीवन स्तर को सुधारेगा। 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस और 15 शहरों में रिंग रोड की योजना ने बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। यह बजट राजस्थान को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने की दृष्टि से एक सार्थक पहल है।

दिलीप जोशी की बजट पर प्रतिक्रिया:

कर्मचारी नेता एवं समाजसेवी दिलीप जोशी ने भजनलाल सरकार के बजट शृंगार या लीपापोती की संज्ञा दी है। बीकानेर पश्चिम विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके जोशी ने सवा लाख नियुक्तियों, स्पोर्ट्स कोटा, हर विधानसभा में 10 करोड़ की सड़कों से जुड़ी घोषणाओं को सराहा है। इससे इतर बीकानेर की बीसियों लंबित मांगों और जरूरतों की और ध्यान नहीं देने पर दुख जताया है। जोशी का कहना है, संविदा पर काम कर रहे कर्मचारी, NRHM आदि के मसलों पर सरकार ने इस बार भी कोई ठोस बात नहीं की।

गहलोत-वत्सस को बजट में ये खामियाँ दिखी :

बीकानेर शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत और महासचिव नितिन वत्सस ने बजात को निराशाजनक बताया है। गहलोत-वत्सस ने कहा है, वाह-वाही लूटने के लिहाज से 150 यूनिट बिजली फ्री की घोषणा हुई है। यह घोषणा पिछली कांग्रेस सरकार की है। इस सरकार ने तो आते ही इस पर कैंची चलाई। अब फिर से उसको लागू कर झूठी वाह वाही लूटने का प्रयास है। सफाई कर्मचारियों की भर्ती, शिक्षकों के लाखों पद रिक्त, और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नौकरियों भी नहीं देना राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए धोखा है। बजट को आंकड़ों और झूठी घोषणाओं के माध्यम से लोकलुभावन बनाने की नाकामयाब कोशिश जरूर की गई है लेकिन जनता जानती है कि भाजपा खुद से जनता का भला कभी कर ही नहीं सकती। हर बार की तरह इस बार भी बीकानेर को ठगा गया है।

बजट कपोल कल्पित कागजी पुलिन्दा : बिशनाराम

जिला कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह आधारहीन एवं निराशाजनक कागजी पुलिन्दा है।बीकानेर जिले को कुछ भी खास नहीं दिया गया है और न ही किसी भी वर्ग को कुछ दिया है।
-किसानों के लिए एमएसपी दर बढ़ाने, पानी देने इत्यादि का कहीं जिक्र नहीं। युवाओं को रोजगारोन्मुखी आधारभूत संरचना का कहीं जिक्र नहीं। पिछले बजट में जो घोषणाएं की गई थी उन पर आज दिन तक भी कोई कार्य नहीं हुआ जैसे-ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे (बीकानेर से कोटपूतली),सीरेमिक पार्क, मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट्स, स्पोर्ट्स पार्क इत्यादि।
इस बजट में अधिकतर घोषणाओं के बाद प्रस्तावित बताया गया है,जो साबित करता है कि यह सत्य से परे कपोल कल्पित कागजी पुलिन्दा है।जनता को भृमित करने के लिए केवल आंकड़ो का मकड़जाल है।

 

जादूसंगत बोले, जनहित में कुछ नहीं :

बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव राहुल जादुसंगत ने कहा कि शहर के लिए कोई विशेष घोषणा नहीं हुई. बीकानेर शहर का सीवर सिस्टम बहाल इस पर कुछ नहीं बोला।कांग्रेस की पूर्व सरकार ने प्रदेश के जिलों में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने का काम किया। वर्तमान सरकार से आज बजट में शहरी और ग्रामीण स्कूल खोलने की उम्मीद थी, लेकिन बजट में जिक्र नहीं हुआ। सरकार की मंशा नहीं कि कोई गरीब का बच्चा अंग्रेजी सीखें। स्कूलों को बंद करने का काम राज्य की सरकार ने किया। रेलवे क्रासिंग समस्या को लेकर बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया।

कमल ने कहा, जन-जन खुश :

भाजपा के निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष कमल आचार्य ने बजट को खुशियों का पिटारा बताया। कहा, जवानों के लिए रोजगार, महिलाओं के लिए स्वाभिमान। उध्यमियों के लिए स्टार्टअप, छूट, बुजुर्गों को हवाई के साथ ही ट्रेन के एसी कोच में तीर्थ यात्रा। हर विधानसभा क्षेत्र में सड़कें। स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव और बिजली, पानी के लिए ऐसे इंतजाम आज से पहले एक साथ नहीं देखे गये। यह जन-जन को खुशी देने वाला बजट है।

तोलाराम बोले, जवान-किसान की उम्मीदें तोड़ी:

कांग्रेस के महासचिव तोलाराम सियाग बोले, आज राजस्थान सरकार के वित्त मंत्री के द्वारा पेश किए बजट में किसान और जवान के लिए कुछ नहीं। किसान बड़ी आशा लगाए बैठा था उसे निराश होना पड़ा है। बेरोजगारों के लिए बिना रोडमैप की केवल थोथी घोषणा की गई । बजट में पुरानी जनहित की योजनाओ में कटौती कर केवल आंकड़ों के जाल में गुमराह किया गया है।

विजय आचार्य बोले, भाजपा की डबल इंजन की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाने वाला बजट :

भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा आज विधानसभा में वित मंत्री दिया कुमारी ने बजट में संकल्प पत्र में मोदी की गांरटी के रूप में की गई घोषणाओं को पूरा करने के लिए भाजपा की डबल इंजन की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाने वाला बजट दिया है। 150 यूनिट बिजली फ्री करने से आम आदमी को राहत मिलेगी, किसानों को गेहूं खरीद पर बोनस के साथ ही किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलेंगे 9000 रुपये इससे किसानों को लाभ होगा, ‘हर घर खुशहाली’ की संकल्पना को साकार करते हुए ग़रीबों, किसानों, युवाओं एवं महिलाओं के समग्र उत्थान हेतु समर्पित ऐतिहासिक बजट 2025-26 के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी का आभार है।

कामिनी भोजक को राहतकारी लगा बजट :

प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना विभाग की राष्ट्रीय सचिव कामिनी विमल भोजक मैया ने कहा, राजस्थान की भजनलाल सरकार द्वारा आज पेश किया गया बजट सर्व जन हिताय सर्व जन सुखाय के आधार पर बना है। बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों, वृद्धजन की सामाजिक सुरक्षा राशि की बढ़ोतरी, पुजारी परिवार के मानदेय में बढ़ोतरी, आशा सहयोगिनियों के कार्यक्षेत्र का विस्तार, बीकानेर के लिए सैनिक स्कूल और किसी भी तरह का नया कर ना लगना इस बजट को आम जनता को समर्पित बजट बनाता है।

अशोक आचार्य बोले, हर वर्ग होगा सशक्त :

बीकानेर के पूर्व उप महापौर अशोक कुमार आचार्य ने कहा, यह बजट महिलाओं को सशक्त करेगा महिलाओं के साथ हर वर्ग को फायदा मिलेगा। आचार्य ने कहा, बीकानेर को कई सौगात मिली इसके लिए भजनलाल सरकार का आभार। इस बजट में महिला, युवा, किसानों के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं हर वर्ग को लाभ मिलेगा।

पचीसिया-किराड़ू बोले काफी ठीक, कुछ उम्मीदें अधूरी :

बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराड़ू ने राज्य बजट 2025 को औद्योगिक विकास की संभावनाओं को सुनियोजित करने वाला व युवाओं को अपने खुद के स्टार्टअप शुरू करने व रोजगारपरक बनाने वाला बताया। इसके साथ ही कहा, औद्योगिक विकास में कुछ फैसले और लिए जाते तो संभावनाएं और अधिक तीव्र हो सकती थी । राज्य बजट में राजस्थान लॉजिस्टिक पॉलिसी 2025 के तहत वेयरहाउस को इंडस्ट्री का दर्जा दिया जाना, प्रदेश में अधिकाधिक रोजगार के अवसर सृजन के साथ साथ सर्विस सेक्टर में निवेश बढ़ाने के उद्देश्य से ग्लोबल केपेबलिटी सेंटर पॉलिसी की प्रस्तावना, औद्योगिक निवेश के साथ साथ ट्रेडिंग सेक्टर में विकास एवं संवर्धन हेतु राजस्थान ट्रेड प्रमोशन पॉलिसी लाना, वैट एमनेस्टी में 50 लाख तक की मांग माफ करना तथा इससे ज्यादा होने पर ब्याज व शास्ति में छूट, नए उद्योगों के साथ साथ पुराने उद्योगों एवं औद्योगिक क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं के उन्नयन के लिए 150 करोड़ का व्यय किया जाना, युवाओं को स्किल एवं रोजगारपरक बनाने हेतु राजस्थान रोजगार नीति 2025 की घोषणा, विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना की घोषणा, खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए सभी जिलों में खाद्य प्रयोगशालाओं का स्थापन जैसी घोषणाओं से औद्योगिकलेकिन राज्य बजट में कृषि आधारित उद्योगों को भी राहत प्रदान की जानी आवश्यक थी जिसमें कृषि आधारित उद्योगों पर लगने वाला मंडी शुल्क एवं कृषक कल्याण शुल्क को माफ किया जाना आवश्यक था तथा साथ ही राज्य के हस्तांतरित औद्योगिक क्षेत्रों में सुप्रीम कोर्ट की रोक के कारण रुके हुए औद्योगिक विकास के लिए भी कोई रास्ता बनाना चाहिए था ।