Skip to main content

काशी विश्वनाथ मंदिर में 18 दिन में 1.15 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे, महाकुंभ के चलते तीर्थयात्रियों की संख्या ने रिकॉर्ड तोड़ा

RNE Network

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में इन दिनों भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है। पिछले 18 दिनों में रिकॉर्ड श्रद्धालु काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं। वाराणसी की सड़कें व बाजार भारी भीड़ से अटे हुए पड़े हैं।

काशी विश्वनाथ मंदिर में 1 से 18 फरवरी के बीच 1.15 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं। अधिकारियों के अनुसार, महाकुंभ के चलते मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जिससे सड़कों और परिवहन केंद्रों पर भारी भीड़ हो गई है। वाराणसी में 27 जनवरी से कक्षा 8 तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं।