Skip to main content

‘ असल फिसल पड़े और नकल चल पड़े ‘ से कांग्रेस को दूर रखना होगा, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने प्रदेश प्रभारियों, महासचिवों को दिए निर्देश

RNE Network

एक के बाद एक तीन राज्यों के चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली, जिससे लोकसभा चुनाव की सफलता फीकी पड़ गई। इससे चिंतित कांग्रेस ने अपने प्रदेश प्रभारियों व महासचिवों की खास बैठक बुलाई और खड़गे ने संगठन को मजबूत करने के लिए इनको खास दिशा निर्देश दिए।

इस बैठक में खड़गे ने प्रभारियों व महासचिवों को खास टास्क दी है। प्रभारियों को प्रदेश, जिले, ब्लॉक, मंडल और बूथ तक पहुंचकर संगठन खड़ा करने के साथ भविष्य के हर चुनाव की जिम्मेदारी लेनी होगी।प्रदेश प्रभारियों को पहली बार बूथ तक खुद जाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं दलबदल से आने वाले नेताओं को तरजीह मिलने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दो टूक कहा ‘ असल फिसल पड़े और नकल चल पड़े ‘ से हमें दूर रहना होगा। हमें उन समर्पित नेताओं को आगे बढ़ाना होगा, जो विपरीत माहौल में कांग्रेस की विचारधारा के लिए चट्टान की तरह खड़े रहे।मतदाता सूचियों को लेकर चिंता:

कांग्रेस की इस महत्ती बैठक में मतदाता सूचियों में बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम काटने और जोड़ने पर चर्चा हुई। खड़गे ने प्रभारियों को कहा कि इस तरह की धांधली को रोकने के लिए सजग होकर काम करना होगा।