Skip to main content

उससे पहले जरूर करा लें ये काम

आरएनई ,नेशनल ब्यूरो । 

अपूर्ण KYC वाले FASTags को 31 जनवरी, 2024 के बाद बैंकों द्वारा ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। इसलिए आप भी 31 जनवरी से पहले फास्टैग KYC करा लें, नहीं तो टोल टैक्स देने में दिक्कत होगी और सफर में भी परेशानी हो सकती है।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक जारी अपडेट में, वन व्हीकल वन फास्टैग की मुहिम पर जोर देते है कि, अपूर्ण केवाईसी वाले फास्टैग को 31 जनवरी 2024 के बाद बैंकों द्वारा ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।

इस असुविधा से बचने के लिए, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि नवीनतम फास्टैग का केवाईसी पूरा करा लें।  सरकार की इस मुहिम से नेशनल हाईवे पर वाहन चलाने का एक्सपीरियंस और भी ज्यादा बेहतर हो जाएगा।


इसमें यह भी कहा गया कि केवल नवीनतम फास्टैग अकाउंट ही सक्रिय रहेगा। आगे की सहायता या सवालों के लिए, FASTag यूजर निकटतम टोल प्लाजा या अपने संबंधित जारीकर्ता बैंकों के टोल-फ्री ग्राहक सेवा नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।