Skip to main content

महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं के बेच रहे थे वीडियो, मामला दर्ज, सोशल मीडिया निगरानी टीम में शर्मनाक काम पर कार्यवाही की

RNE Network

महाकुंभ 2025 में प्रयागराज आकर संगम में स्नान करने वाली महिलाओं के वीडियो पोस्ट करने व बेचने के मामले सामने आए हैं और उत्तर प्रदेश पुलिस ने इनके खिलाफ कार्यवाही भी आरम्भ कर दी है।यूपी पुलिस में महाकुंभ में स्नान कर रही महिला तीर्थयात्रियों के आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने और बेचने के आरोप में दो सोशल मीडिया एकाउंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस ने कहा कि सोशल निगरानी टीम ने पाया कि कुछ प्लेटफार्म ऐसे वीडियो अपलोड कर रहे थे। इस विषय मे मेटा से खाता संचालकों के बारे में जानकारी मांगी गई है। जानकारी मिलते ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।