Skip to main content

मंगल पर निर्माण के लिए बना रहे बिना पानी का कंक्रीट, आईआईटी मद्रास कर रहा है ये कमाल, नवाचार होगा ये

RNE Network

मंगल ग्रह पर निर्माण को आसान बनाने के लिए आईआईटी मद्रास के वैज्ञानिक बिना पानी का कंक्रीट विकसित कर रहे हैं। यह खोज भविष्य में मंगल पर बस्तियां बसाने का सपने को साकार कर सकती है।टीम के शोधकर्ता आदित्य प्लेटो सिद्धार्थ के अनुसार इस कंक्रीट को बनाने के लिए सल्फर युक्त खास रसायन का उपयोग किया गया है, क्योंकि मंगल ग्रह पर सल्फर बड़ी मात्रा में पाया जाता है।टीम ने कंक्रीट के अलावा एक मैक्रोग्रेविटी ड्रॉप टावर भी तैयार किया है, जो दुनिया का चौथा सबसे बड़ा टावर है। इस टावर का इस्तेमाल यह जानने के लिए किया जाता है कि शून्य गुरुत्वाकर्षण में चीजें खासकर मेटल फोम कैसे काम करता है। इससे यह जानने में मदद मिलेगी कि मंगल ग्रह पर इमारतों को उल्कापिंडों से बचाने के लिए मेटल फोम कैसे बनाया जा सकता है।