Skip to main content

महाकुंभ 2025: सोमवार को 1.30 करोड़ लोगों ने गंगा में स्नान किया, कई सेलिब्रिटी भी गंगा में स्नान के लिए पहुंची

RNE Network

प्रयागराज महाकुंभ में रोज आने वाले भक्तों का सैलाब थम ही नहीं रहा है और हर दिन गंगा स्नान करने वालों का रिकॉर्ड बन रहा है। लोग संगम में डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार महाकुंभ 2025 में अब तक 63.36 करोड़ लोग संगम में स्नान कर चुके हैं। जो अपने आप मे बड़ा विश्व रिकॉर्ड है। सोमवार के दिन 1.30 करोड़ लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई।

कई सेलिब्रिटी पहुंचे:

सोमवार को संगम में डुबकी लगाने के लिए फिल्म जगत के कई बड़े सितारे अपने परिवार सहित पहुंचे। गंगा में डुबकी लगाने वालों में सांसद व फिल्म अभिनेता रविकिशन, अक्षय कुमार, रवीना टण्डन, कैटरीना कैफ शामिल थे। इन लोगों ने सपरिवार गंगा में स्नान किया।झाड़ू लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड:

महाकुंभ में सोमवार को प्रयागराज मेला क्षेत्र के 4 जोन में 15000 सफाई कर्मचारियों ने एक साथ झाड़ू से सफाई कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। गिनीज के मुख्य पर्यवेक्षक ने कर्मचारियों की गिनती स्कैन कोड से की।
महाकुंभ में वायु प्रदूषण नियंत्रण का भी रिकॉर्ड बना है। केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड की एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार महाकुंभ ग्रीन जोन में है। केवल मौनी अमावस्या की हवा की गुणवत्ता थोड़ी मॉडरेट थी, अन्य 42 दिन गुणवत्ता अच्छी रही।