Skip to main content

एक तीर दो निशाने, पाक के साथ बांग्लादेश भी चैम्पियन्स ट्रॉफी से बाहर, भारत व न्यूजीलैंड ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचे

RNE Network

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। ट्रॉफी के ग्रुप ए से सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम न्यूजीलैंड बन गई है।जबकि इसी ग्रुप में शामिल मेजबान टीम पाकिस्तान और बांग्लादेश बाहर हो गई है। भारत व न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने का फैसला कल के मैच से हुआ। कल न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से परास्त कर दिया। दोनों टीमों ने अब तक अपने 2-2 मैच खेले और दोनों में जीत दर्ज की। दूसरी तरफ पाकिस्तान व बांग्लादेश की टीमें अपने 2-2 मैच हार चुकी है।