Skip to main content

जातीय भेदभाव के खिलाफ यूजीसी ने नए नियम बनाये, यूजीसी ने इन नियमों की जानकारी सुप्रीम कोर्ट को प्रदान की

RNE Network

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी ) ने अपने अधीन के उच्च शिक्षण संस्थानों में जातीय भेदभाव रोकने के लिए नए नियम बनाये हैं। नई नियमावली तैयार करने की जानकारी यूजीसी ने सुप्रीम कोर्ट को भी दी है।यूजीसी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि उच्च शिक्षण संस्थाओं में जातीय भेदभाव रोकने के लिए नई नियमावली का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। इसे शीघ्र ही सार्वजनिक किया जायेगा।सुप्रीम कोर्ट रोहित वैमुला और पायल ताल्वी की माताओं की छह साल पुरानी याचिका पर सुनवाई कर रहा है। वैमुला व ताल्वी, दोनों जातीय घृणा के शिकार हुए थे।