Skip to main content

संशोधित बिल को कैबिनेट की मंजूरी, बजट सत्र में आयेगा ये बिल, जेपीसी के 14 संशोधन बिल में सरकार ने शामिल किए

RNE Network

केंद्रीय कैबिनेट ने वक्फ संशोधन विधेयक में जेपीसी के सुझाए 14 बदलावों को मंजूरी देते हुए बदले हुए वक्फ संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी है। अब ये विधेयक नये स्वरूप में बजट सत्र के दूसरे भाग ( 10 मार्च से ) में पेश हो सकता है।वक्फ विधेयक को लेकर संसद में पेश की गई जेपीसी रिपोर्ट पर चर्चा करने के लिए पिछले सप्ताह कैबिनेट बैठक हुई। जिसमें जेपीसी के सुझाए 14 बदलावों को विधेयक में शामिल करने की मंजूरी दी गई।विपक्ष के दबाव में बनी थी जेपीसी:

सरकार ने अगस्त 2024 में इस विधेयक को संसद में पेश किया था लेकिन विपक्ष के विरोध की वजह से इसे जेपीसी को भेजा गया।
बाद में कुछ संशोधनों के बाद जगदम्बिका पाल की अगुवाई वाली जेपीसी रिपोर्ट को 13 फरवरी को संसद में पेश किया गया। समिति की रिपोर्ट के आधार पर वक्फ बिल का नया ड्राफ्ट तैयार किया गया।