
विस प्रभारियों की आज जयपुर में बैठक, मजबूती के मंत्र दिए जायेंगे, इस बैठक के बाद प्रभारियों को विधानसभा क्षेत्र एलॉट किये जायेंगे
RNE Network
प्रदेश कांग्रेस संगठन के कामकाज को जमीनी स्तर पर मजबूती देने और आगामी पंचायत चुनावों व निकाय चुनावों की तैयारी को लेकर सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में प्रदेश पदाधिकारियों को विधानसभा प्रभारी नियुक्त कर रही है।इन्हें विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेवारी सौंपने से पहले आज सोमवार को पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा इनकी बैठक लेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 200 पदाधिकारियों की बैठक तीन चरणों मे होगी। इसके लिए पहली दो बैठकें सोमवार को 70- 70 पदाधिकारियों की बुलाई गई है।
इसके बाद शेष 60 पदाधिकारियों की बैठक होगी। जानकारी के अनुसार बैठक में पदाधिकारियों को विधानसभा क्षेत्र आवंटन के साथ ही क्षेत्र के दौरे में किये जाने वाले कामों के बारे में बताया जाएगा।
कांग्रेस इस वर्ष को देश भर में संगठन मजबूती वर्ष के रूप में भी मना रही है। इसके चलते रिक्त पड़े पदों को प्राथमिकता से भरा जा रहा है।