
RUHS : फार्मास्युटिकल साइन्सेज में पीएचडी डॉ.येओले को हैल्थ यूनिवर्सिटी में वीसी बनाया
RNE Jaipur.
डॉ. प्रमोद येओले को राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) का कुलपति बनाया गया। है। राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागड़े ने चयन समिति की सिफारिशों और राज्य सरकार के परामर्श के आधार कुलपति नियुक्त किया है। डॉ.प्रमोद फार्मास्युटिकल साइंसेज में पीएचडी हैं और वे एसएमएस मेडिकल कॉलेज में नेफ्रोलॉजी के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. धनंजय अग्रवाल का स्थान लेंगे । यह नियुक्ति डॉ. येओले के कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होगी और पांच साल या उनके 70 वर्ष की आयु होने तक, जो भी पहले हो, तक रहेगी।महाराष्ट्र में रह चुके कुलपति :
डॉ. येओले इससे पहले 2019 से औरंगाबाद में डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय (BAMU) के कुलपति के रूप में कार्यरत थे। इससे पहले, उन्होंने राष्ट्रसंत तुकोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय (RTMNU) के प्रो-वीसी के रूप में कार्य किया।