Skip to main content

तिरुपति लड्डू विवाद की जड़े बीकानेर तक, एसआईटी ने कोयला गली स्थित घी की दुकान से लिये सैम्पल

RNE Bikaner.

तिरुपति लड्डू मिलावट विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है तथा इसकी जड़ें बीकानेर तक पहुंच गई है। विवाद की जांच करने के लिए एसआईटी की टीम बीकानेर में कोयला गली स्थित श्वेता घी की फार्म मोहनलाल आशीष कुमार पर पहुंची और जांच पड़ताल की। जानकारी के अनुसार उक्त फर्म की शिकायतें लगातार मिल रही थी। हालांकि टीम के अधिकारियों ने जांच होने तक किसी भी प्रकार जानकारी साझा करने से मना कर दिया है।