
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्रामीण हाट में आयोजित हुआ कार्यक्रम, विधायक श्री जेठानंद व्यास और जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि अतिथि के रूप में रहे मौजूद
RNE Bikaner:
जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में जिला प्रशासन, महिला अधिकारिता विभाग एवं राजीविका के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित हो रहे राजसखी बीकाणा मेला के दौरान अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को ‘गुलाबी गौरव’ की थीम पर कार्यक्रम आयोजित हुआ।कार्यक्रम में बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने कहा कि महिलाओं के आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनने से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाएं अपने घरों से ही विभिन्न व्यवसायों से जुड़ी हुई है। यह अच्छे संकेत हैं। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं का आपस में जुड़ा होना ही कार्यक्रम की सफलता है। राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाएं महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मददगार साबित हो रही हैं। यह कार्यक्रम इसका परिणाम है।
जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश को विकसित बनाने के लिए महिलाओं की सहभागिता महत्वपूर्ण है। हर एक क्षेत्र में महिला अपनी पहचान बना रही है। यह दिन महिलाओं के अधिकारों, उनके सशक्तिकरण और समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को सम्मान देना का अवसर है। अन्य महिलाओं को इनसे प्रेरणा लेते हुए परिवार, समाज और देश के उत्थान के लिए आगे आना चाहिए।
महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने कार्यक्रम की गतिविधियों के बारे में बताया।राजीविका जिला परियोजना प्रबंधक श्री दिनेश चंद्र मिश्रा ने महिलाओं को राजीविका व इनसे जुड़ी महिलाओं तथा राजीविका की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में पर्यटन विभाग के सानिध्य में मथुरा के सोनिया ग्रुप ने मयूर नृत्य व फूलों की होली की प्रस्तुति दी। इससे पूर्व जिला कलेक्टर ने दीप प्रज्वलित कर, कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ:
इस दौरान बीकानेर पश्चिम विधायक एवं जिला कलेक्टर ने आशा सहयोगिनियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान योजना के तहत 26 महिलाओं को 1 लाख 17 हजार 700 रुपए की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया। इसी श्रृंखला में राजीविका ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उद्यम स्थापित करने के लिए नोखा के एकता क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएफएल) एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सीएफएल दोनों को 11 लाख 60 हजार रुपए राशि का चैक प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहनलाल, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की महाप्रबंधक श्रीमती मंजू नैन गोदारा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक श्री सुभाष बिश्नोई, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री लक्ष्मण राम, गृह विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. विमला डुकवाल, जिला पर्यटन अधिकारी श्री पवन कुमार शर्मा, महिला अधिकारिता विभाग के संरक्षण अधिकारी श्री सतीश परिहार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।