Skip to main content

प्रतियोगिता के लिए आयुक्तालय द्वारा डूंगर कॉलेज को नोडल महाविद्यालय नियुक्त किया

RNE BIKANER .

जिले के समस्त 23 राजकीय महाविद्यालयों के लिए जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिताएं बुधवार से डूंगर महाविद्यालय में प्रारम्भ होगी। कालेज प्राचार्य डॉ दिग्विजय सिंह शेखावत ने बताया कि बुधवार प्रातः 11 बजे कॉलेज के खेल मैदान पर इन प्रतियोगिताओं का आगाज होगा।

प्रतियोगिता के लिए आयुक्तालय द्वारा डूंगर कॉलेज को नोडल महाविद्यालय नियुक्त किया है। शेखावत ने बताया कि प्रतियोगिता 6,7, 9, 11 मार्च को प्रातः 10 से सायं 5 तक आयोजित की जाएंगी। प्रदेश के समस्त राजकीय महाविद्यालयों में 8 से 13 जनवरी तक आयोजित हुए खेल सप्ताह के विजेता खिलाड़ी इन जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं।

यह रहेगा प्रतियोगिता कार्यक्रम

प्रतियोगिता कार्यक्रम के अनुसार 6 मार्च को छात्र छात्राओं वर्ग की एथेलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित होगी जिसमें 100,200,400,800 मीटर,लंबी कूद और गोला फेंक प्रतियोगिताएं होंगी। इसी दिन खेल प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन भी किया जाएगा। 7 मार्च को केवल छात्रों के लिए खोखो,रस्साकस्सी प्रतियोगिता होगी ।

इसी दिन छात्राओं के लिए कैरम और शतरंज प्रतियोगिताए आयोजित की जाएंगी। 9 मार्च को छात्र वर्ग के लिए कैरम प्रतियोगिता होगी तथा छात्राओं के लिए इसी दिन कब्बड्डी प्रतियोगिता होगी। 11 मार्च को शतरंज छात्र प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसी दिन छात्राओं के लिए रस्साकस्सी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।