Skip to main content

शादी से पहले मिलेगा परामर्श, तेरे मेरे सपने… ऐसे होंगे पूरे, राष्ट्रीय महिला आयोग का नया कदम, राजस्थान सहित 9 राज्य शामिल

RNE Network

राष्ट्रीय महिला आयोग ( एनसीडब्ल्यू ) ने विवाह से पूर्व परामर्श देने के लिए महत्त्वपूर्ण कदम उठाया है। आयोग महिला दिवस पर देश के 9 राज्यों में विवाह पूर्व परामर्श केंद्र ‘ तेरे मेरे सपने ‘ की शुरुआत कर रहा है।इसका ध्येय युवक व युवतियों को विवाह के पहले मानसिक व भावनात्मक रूप से तैयार करना है। युवाओं को वैवाहिक जीवन से जुड़ी सलाह दी जायेगी। आयोग की अध्यक्ष के अनुसार इसकी शुरुआत राजस्थान व मध्यप्रदेश सहित 9 राज्यों में 21 केंद्रों के साथ हो रही है।इन राज्यों में होंगे केंद्र:

राजस्थान ( बीकानेर, उदयपुर ), मध्यप्रदेश ( भोपाल ), महाराष्ट्र ( नासिक, जालना, लातूर, गोरेगांव ), हरियाणा ( गुरुग्राम ), ओडिशा, नई दिल्ली व तिरुअनंतपुरम में परामर्श केंद्र खोले जाएंगे। परामर्शदाताओं को नई दिल्ली में ट्रेनिंग दी गई है। इसे लेकर कॉलेजों में भी सेमिनार होंगे।