Skip to main content

3 महीनें में सुलझेगा डुप्लीकेट नम्बर वोटर कार्ड मसला, चुनाव आयोग इसके लिए यूनिक नम्बर का वोटर कार्ड जारी करेगा

RNE Network

विपक्ष की तरफ से हरियाणा फिर महाराष्ट्र में फर्जी वोटर होने का आरोप चुनाव आयोग पर लगाया गया। अब ममता बनर्जी ने यही आरोप बंगाल को लेकर लगा दिया। उनका कहना था कि एक ही वोटर आईडी से कई नाम है।इस पर चुनाव आयोग ने वोटर के आईडी नम्बर को लेकर स्पष्टीकरण दिया और कहा कि अब यूनिक वोटर आईडी नम्बर दिए जाएंगे जिससे देश मे हर वोटर का आईडी नम्बर अलग होगा।चुनाव आयोग ने उस स्पष्टीकरण के बाद अब घोषणा की है कि अगले 3 महीने में देश के अलग अलग राज्यों में एक ही नम्बर के वोटर कार्ड ( डुप्लीकेट कार्ड ) संबंधी मामले को सुलझा दिया जायेगा।आयोग ने कहा कि वर्ष 2000 में वोटर कार्ड प्रणाली शुरू करते समय गलत नम्बर सीरीज के उपयोग से यह समस्या हुई है, लेकिन इससे चुनाव में गड़बड़ी नहीं हो सकती। फिर भी इसका समाधान कर सभी मतदाताओं के यूनिक नम्बर का वोटर कार्ड जारी किया जायेगा।