Skip to main content

मनमोहन सिंह स्मारक के लिए जमीन को परिवार की मंजूरी, राजघाट के निकट राष्ट्रीय स्मृति समाधि स्थल समाधि परिसर में होगा स्मारक

RNE Network

दिवंगत प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के परिवार ने दिल्ली में राजघाट के निकट राष्ट्रीय स्मृति स्थल समाधि परिसर में 900 वर्ग मीटर के भूखंड पर डॉ सिंह के स्मारक के निर्माण के लिए सरकार को लिखित मंजूरी दे दी है।इससे स्मारक निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। डॉ सिंह की पत्नी गुरुशरण कौर व उनके परिजनों ने स्मृति स्थल का दौरा करने के बाद सरकार को औपचारिक स्वीकृति पत्र भेजा।भूमि एक ट्रस्ट को आवंटित की जायेगी। परिवार ने कहा कि ट्रस्ट का गठन किया जा रहा है और स्मारक निर्माण के लिए 25 लाख रुपये तक के एकमुश्त अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं।